Poetry is Very Difficult
बहुत कठिन है
सबसे मुश्किल है
राम बनना
परहित में
त्याग करना
एक प्रजा का
सम्मान रखना
सबसे मुश्किल है
दुश्मन को
स्वीकार करना
उसकी गलतियों को
माफ़ करना
सबसे मुश्किल है
हृदय से उदार होना
विपरित परिस्थितियों में
सम होना
न्याय के पथ पर
अधीर न होना
सबसे मुश्किल है
सबसे सरल है
रावण बन जाना
अपनी जिद पे
परिवार को मिटा देना
सबसे सरल है
अपनी गलतियों को
स्वीकार न करना
और दूसरों को उपदेश देना
सबसे सरल है
स्वघोषित
ज्ञानी बनना
खुद को
लंकापति कहना
एक तानाशाही की तरह
किसी की भावनाओं का
कद्र न करना
Poetry is Very Difficult
इससे भी सरल है
आजकल दोगला होना
जो दूसरो की लकीर
काटकर बड़ा होना
चंद पैसों के लिए
गिरकर खड़ा होना
किसी निर्लज्ज की तरह !!!
रावण की जो तारीफ करते हो
उस जमाने में रावण की गलतियां
रावण को जलाने के लिए काफी थी
लेकिन आज तो तारीफ करने वाले हैं
रावण के लायक भी नहीं है
इतने गिर गए हैं
जलाओगे तो भी वह जिंदा हो जाते हैं
हर साल रावण की तरह !!!!
रावण की तारीफ करना
रावण जैसे चरित्र को जीने के लिए
प्रेरित करना है
उन भोले भाले लोगों को
अपने चरित्र में ढालना है !!!!
0 टिप्पणियाँ