idea of love article कितना भी प्यार हो,, वो एक अपेक्षा, आशा और कामनाओं पर टिकता है । चाहे मन का शांति हो या फिर वासना ।
जिससे कुछ मिलता है । जिससे सुखानुभूति का अहसास होता है । उसी पे प्यार आता है ।
idea of love article
बिना सेक्स के स्त्री और पुरुष में जुड़ाव महसूस नहीं कर सकते हैं । इसी तरह से अन्य संबंधों में भी देखा जाता है । ये अलग बात है कि कुछ अपवाद स्वरूप मिल जाएंगे । लेकिन आजकल के जमाने में ये असंभव है ।
उपयोगिता और जरूरत किसी चीज़ के प्रति लगाव बढ़ाते हैं ।
बहुत ज्यादा प्यार करने से एक पक्ष को उबाऊ, असहज, बेस्वाद महसूस होने लगते हैं । उसका मन भरना है । जिसमें रूचि कम, आदत बना ली जाती है । जिसका मन भरा नहीं है । वो अभी प्यार करेगा
कहते हैं पसंदीदा गाने को रिंग टोन नहीं बनाना चाहिए । जल्दी उसका स्वाद निकल जाता है । ठीक उसी तरह से संबंध !!!
-राजकपूर राजपूत
इन्हें भी पढ़ें 👉 सत्य तुम्हें ढका जा रहा है
0 टिप्पणियाँ