ghazal on love Memory
एक रात ऐसी भी
उसकी याद ऐसी भी
करवटें बदलते रहे हम
ख्वाबों में मुलाकात ऐसी भी
चॉंद का सफर तन्हा तन्हा
मेरी आंखों की तलाश ऐसी भी !!!
ghazal on love Memory
उसकी याद आई तो
रात मुश्किल होगी तो
करवटें बदलते रहेंगे
ये रात गुजारनी है तो
सुबह का कहना है
उससे दूर रहना है
मगर
उसकी याद आई तो
फिर याद आएगी !!!
उसकी याद आई
और नींद के साथ
वो सो गई
मेरे साथ
देकर मुझे ख्वाब
सुकून का !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 दिल दुश्मन हैं
_राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ