Kavita Samajik
हम लोग
अलग है
एक दूसरे से
विचारों से
चाहत से
हम लोग
अलग है
कभी गौर नहीं किए
एक दूसरे को
मुलाकात तो हुई
मगर बात नहीं हुई
दिल की
और वो चले गए
व्यवहार निभा कर !!!!
Kavita Samajik
बदला जाता है
विचार
जब कह देते हैं
लोग चार
अवहेलित सी होकर
अपना समर्थन न पाकर
हतोत्साहित हो जाता है
अच्छा विचार
शामिल हो जाता है
यही सोचकर
बुरे हैं
उसके विचार !!!!
0 टिप्पणियाँ