क्या तुमने कभी सोचा
तेरे मेरे बीच में एक धोखा
ऐसा लगता है रिश्ता है पास-पास
मतलब के बीच में एक धोखा
लोग इतने बच के निकलते हैं
मीठी बातें और एक धोखा
उसके पास सवाल है जवाब नहीं
चलन है सियासत में एक धोखा
समझाए उसे भला हम कैसे
आजकल के इंसान है एक धोखा
क्या तुमने कभी सोचा
तेरे मेरे बीच में एक धोखा
ऐसा लगता है रिश्ता है पास-पास
मतलब के बीच में एक धोखा
लोग इतने बच के निकलते हैं
मीठी बातें और एक धोखा
उसके पास सवाल है जवाब नहीं
चलन है सियासत में एक धोखा
समझाए उसे भला हम कैसे
आजकल के इंसान है एक धोखा
0 टिप्पणियाँ