poem in hindi ये जीवन है और इसमें रंग एक बार ही चढ़ता है । जो हृदय को भा गया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । ऐसा लगता है जैसे वहीं सबकुछ है । उससे बड़ी और कोई चीजें नहीं है । इस दुनिया में । उसका जीवन दर्शन जीने के तरीके बन जाते हैं उसकी पसंद अनुसार खुद को बदलने लगते हैं । प्रेम का यह बदलाव बिना किसी दबाव के होते हैं ।
poem in hindi
दुनिया अच्छी नहीं लगती जब
तुम साथ नहीं होते
उस वक्त मेरे अहसासों में
कोई खास नहीं होते
न नदियॉं न पर्वत
न झरने न पेड़
न तिल न ताड़
दिल हर पल उदास होते हैं !!
प्रेम से भरा हुआ आदमी
हर पल भरा होता है सुकून से
जिसे किसी की शिकायत नहीं होती है
और जिसे शिकायत होती है
उसे मोहब्बत नहीं होती है !!!
इतना ध्यान नहीं रहा
इतना ज्ञान नहीं रहा
जो याद रख सकूं दुनिया की
मैं तो सुनता हूं बातें तेरे प्यार की
मुझे अपना ही ख्याल नहीं रहा
तेरे सिवा मेरा कोई अरमान नहीं रहा !!!
आहिस्ता-आहिस्ता गुजर समय
वो अभी ठहरा है तेरे कांटों की पाबंदियों से !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 दुनिया की खुबियां
0 टिप्पणियाँ