रोक लेना था मुझे Poem pyar par Hindi

Poem pyar par Hindi 

 रोक लेना था मुझे

पलटकर देखा था तुझे

तेरे सीने में मोहब्बत थी

यदि उम्मीद थी मुझे

मगर तुम चली गई यूं ही

शायद ! इश्क नहीं था तुझे !!!

Poem pyar par Hindi

पलट कर देखा तो नहीं

ये कोई प्यार तो नहीं

हो जाती उसे भी मोहब्बत

कभी दिल- ए -हाल समझा तो नहीं ! !!!


अभी गलतफहमी पाले बैठे हैं

उससे उम्मीद लगाए बैठे हैं

एकतरफा किया प्यार क्यों दिल

मरने के इंतजार में बैठे हैं

समझाएं न समझे क्यों

एतबार लगाएं बैठे हैं !!!!




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ