संगीत और जीवन Sangeet par Kavita

Sangeet par Kavita 

 संगीत वो ध्वनि है 

जिसे सुनकर अंग -प्रत्यंग विश्राम पाता है
थके हुए मन आराम पाता है 
एक नई ऊर्जा का संचरण होता है 
शर्त है कि आपके पास दिल हो !!!!

संगीत भावों को व्यक्त करता है
जिसे खुद व्यक्त कर नहीं पाते हैं 
दबे भावनाओं को संगीत
दिल से मिला देते हैं
एक खुशी एक गम
जीवन की राह बता देते हैं
ईश्वरीय आंनद जो महसूस नहीं कर पाते
संगीत वो ध्वनि है 
रोम रोम पुलकित कर देते हैं
टूटे मन को दीवाना
मेरी भावनाओं को पढ़ने
तुम आना
जो शब्द कह नहीं पाता हूॅं
उसे समझना ।।

मैं उन जगह पर हूं
जहां कभी गया नहीं
उन अहसासों को छूआ
जिसे कभी छूआ नहीं
तुम समझो मेरे जज़्बात
प्यार में जीने के लिए कशक जरूरी है
संगीत ने राहत दी
जिसे अब तक किसी ने दिया नहीं 

इन्हें भी पढ़ें 👉 क्या हम समझदार हो गए 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ