जब हम मिले थे love-poem-in-hindi

love-poem-in-hindi- प्रेम न मिले तो जिंदगी बेकार है । जीवन नीरस है । संसार में कोई रूचिकर नहीं है । प्रेम हो तो संसार सुनहरा लगता है । हर पल, हर कहीं मन लगता है । चाहे जितनी भी परेशानी हो कम लगती है । जिंदगी जीने का आधार प्रेम है । 
कविता हिन्दी में 👇👇 

love-poem-in-hindi

जब भी हम मिले थे
दो दिल फूलों सा खिले थे

हर पल लगता था नया-नया
जब भी हम मिले थे

न दुनिया की नीरसता थी
न कोई तन्हा था
न कोई तन्हाई थी
भाते थे एक दूसरे की बातें
जब होती थी मुलाकातें
हर दर्द सिले थे
जब हम मिले थे

दुनिया की निश्चितता
हमारे कदमों में
तेरा साथ हो तो
खुशियां भर दूं हर गमों में
तुम जो आए खुशी थी
तुम गए तो दिल रूठे थे
जब तुम बिछड़े थे
दर्द का अंबार मिले थे
जब तुम नहीं मिले थे  !!!

नाराजगी 

होती है नाराजगी दुनिया से
होती है शिकायत जिंदगी से
हर पल अकेला सा लगता है
दिल में दर्द सा रहता है
तुम जो आए दिल बहल जाता है
दर्द बिसर जाता है
तुम्हारे आने से !!!!

जब हम मिले थे
तब लगा था
जीवन का सार
मिल गया अपना संसार
अब तुम नहीं हो
तो लगता है
जीवन बिता बेकार !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 आदमी का निर्माण 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ