Sao Baaton ki Ak Baat
सौ बातों की एक बात
होशियारी है सबके सीने में
सबकी बातें मीठी-मीठी है
जो व्यवहार है महज दिखाने में
समझ नहीं पाओगे मतलब
बड़े शातिर है बातों में !!!
Sao Baaton ki Ak Baat
सौ बातों की एक बात
मतलबी लोगों की दोस्ती यारी
बार-बार करेंगे आघात
तुम्हें सम्हलना है तो सम्हल जाओ
एक दो मुलाक़ात के बाद !!!
सौ बातों की एक बात
सौ मुलाकातों की एक मुलाकात
हो अगर दिल से तो चेहरे खिलेंगे
यदि सच्ची हो मोहब्बत !!!
पता कहां है जिंदगी का
जिंदगी हमें जी रही है
या हम जिंदगी को
सौ बातों की एक बात
जी रहे हैं जिंदगी
जिधर लें जाती जिंदगी !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जिंदगी चलती रहेगी
0 टिप्पणियाँ