दिल का कारोबार

दिल का कारोबार मंदा चल रहा है


दिल का कारोबार मंदा चल रहा है
आजकल इश्क में धंधा चल रहा है

प्यार के मायने अब बदल गए हैं यारों
बेवफ़ाई करके भी वो चंगा चल रहा है


ये जो समझौता मानते हैं जो रिश्तों को
तब से इश्क के मायने गंदा चल रहा है

वो जानते हैं अपने-अपने जीने के तरीके
तब से प्यार में नंगा चल रहा है

-rajkapur rajput

मेरे गीत -साहित्य जीवन में कविता गजल कहानी लेख आदि पढ़ने को मिलेंगे


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ