भूलता ही नहीं

भूलता ही नहीं
ये दिल 
तेरी बातों को
गुजरे तेरी यादों को
हर लम्हा
स्मृति पटल पर अंकित है
जो तेरे साथ गुजरे हैं
एक एक पल
सुकून दे जाते हैं
मेरे दिल को
जिसमें रमता है
मेरा मन
बार-बार
तेरी यादों में
खोया रहता हूॅं
दिनभर !!!
---राजकपूर राजपूत''राज''



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ