जब तक जगमगाएंगे तो सर पे रखेंगे याद रखना


Jab-tak-jagamagayenge- यहां कोई नहीं है अपना । जो कोई अपना समझते हैं । वहीं बेवकूफ बनते हैं । सितारे को भी आसमां तब तक अपने पास रखते हैं । जब तक सितारे चमकते हैं ।जिस दिन चमकना बंद करते हैं । सितारे को जमीं पर गिरा देते हैं । 



 


 



Jab-tak-jagamagayenge


जब तक जगमगाएंगे तो सर पे रखेंगे याद रखना


टिमटिमाते सितारे भी जमीं पे गिरते हैं याद रखना


जब बूझ गए सितारें जमीं ने सम्हाला है ये याद रखना



 ये आसमां किसी का साथ नहीं देता ये याद रखना


उगते सूरज चले गए डूबने के लिए धीरे - धीरे


अच्छे हो फिर भी मौत की ओर जाओगे याद रखना 


ये दुनिया मतलबी है खैर इनकी आदत रही सदा ही
जीओ अपनी जिंदगी कोई परेशान न हों ये याद रखना

हर चीज का हल है यहां परेशान न होना कभी 


हर कोशिश तेरी रंग लाएगी ये तुम याद रखना 


वक्त अभी आया नहीं है तो मजाक उड़ाते हैं सभी


जिस दिन सफल हो जाओगे जी हुजूर करेंगे याद रखना 



इन्हें भी पढ़ें 👉 मैं तो खोया था 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ