ऐ ! बादल घिर के तुम

मिट जाने से पहले
बिखर मत जाना
ऐ ! बादल घिर के तुम
रिमझिम-रिमझिम बरस जाना
अधूरी न रहे आस मेरी
जन्मों-जन्मों की तलाश मेरी
इतनी आसानी से तुम
चले मत जाना
ऐ ! बादल घिर के तुम
रिमझिम-रिमझिम बरस जाना
मैं चाहता हूॅं
मेरे हृदय में पूर्णता का अहसास रहे
जहॉं भी जाऊॅं तू मेरे पास रहे
हवाओं के झोंको से 
बहक मत जाना
ऐ ! बादल घिर के तुम
रिमझिम-रिमझिम बरस जाना
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ