मोहब्बत की कमी वजह रही Lack of Love Poetry

Lack of Love Poetry 
दिल में नहीं जगह रही
मोहब्बत की कमी वजह रही

बातें की उसने बेगानों की तरह
उसके सीने की नफ़रत वजह रही

मैं चाहता तो दिल तोड देता
लेकिन मेरी शराफ़त वजह रही

दिल से निकाल दिया इश्क मेरा
उसकी हॅ॑सी का "राज़" यहीं वजह रही !!!!

Lack of Love Poetry 


मोहब्बत की कमी वजह रही
दिल में नफ़रत वजह रही

मैं जिसे समझता रहा अपना
लायक नहीं, मेरी मोहब्बत वजह रही

अभी मुस्कुराएंगे सभी से वो
मतलब निकल जाते हैं हंसी वजह रही

गणित जिसके अच्छे हैं रिश्ते मगर फंसे हैं
दिल हार जाता है विद्वत्ता वजह रही !!!


---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ