success and happiness articles सफलता के मायने यह नहीं है कि दुनिया तुझे मानें । सफलता के मायने यह भी नहीं है कि दुनिया की नजरों में दिखे ।
सफलता तो आपके प्राप्ति के बाद की खुशी है जो आपको अहसास होना चाहिए । दुनिया को दिखे या ना दिखे । यदि दुनिया से प्रमाणिकता की चाहत है तो आप अपनी सफलता से खुश नहीं हैं ।आपकी चाहत की तड़प, पीड़ा में जो सुकून है उसे किसी दूसरों की वजह से कम कर रहे हैं । जो सर्वथा अनुचित है ।
success and happiness articles
अपनी खुशी के सामने दुनिया कुछ भी समझ, मायने नहीं रखते हैं । शर्त है कि आप दुनिया पर ज्यादा निर्भर होकर उसकी प्राप्ति ना हो । कहने का मतलब स्वार्थी होकर । यदि आप दुनिया से ना लेकर अपनी मेहनत और ईमानदारी से हासिल किए हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है । आपको सफलता का आनन्द रूपी रस की प्राप्ति होगी । जो किसी के कहने से नहीं रुकेगी ।
सफलता की प्राप्ति की गारंटी आपके दृष्टिकोण, जुनून पर निर्भर करती है कि आप उसे किस हद तक जा कर पाना चाहते हैं ।गिरकर (नैतिकता की दृष्टिकोण से)या स्वाभिमान से । ये आप निर्भर करता है । सफलता की खुशी आपकी कोशिश से ही शुरू हो जाती है । जिसका एहसास आपको प्राप्ति की ओर ले जाएगी ।आपके भीतर से प्रेरित करेेंगे । मंजिल की अहमियत, मायने आपको निरंतर याद दिलाएंगे । जब तक प्राप्त न हो । केवल आपको नजर बनाए रखना है ।
इन्हें भी पढ़ें 👉 सफलता और लोग
0 टिप्पणियाँ