khud-me-shuru-ho-jana
खुद में गुरु हो जाना
सफल जीवन का शुरू हो जाना
संतुष्टि तभी मिलेगी तुम्हें
खुद का ही खुद गुरु हो जाना
न भटकावे कोई
न बहकावे कोई
आदमी को आदमी का पहचान हो जाना
खुद में गुरु हो जाना
सफल जीवन का शुरू हो जाना
मिल रही है सियासत ऐसी
अच्छी बातों की ऐसी तैसी
समझना यहां, सबकी चाल जानना
खुद में गुरु हो जाना
सफल जीवन का शुरू हो जाना
स्थापित कर लो दुनिया की नजर
मुश्किल नहीं है चलने में ये डगर
सम्भलते- सम्भलते बढ़ते जाना
खुद में गुरु हो जाना
सफल जीवन का शुरू हो जाना !!!
khud-me-shuru-ho-jana
समझना प्यार से
अपनेपन से
मुझे लगे ना
कि तुम बुद्धिस्ट हो
जो आलोचना करोगे
तथाकथित बुद्धिस्टों की तरह
नफरतों से
खुद को श्रेष्ठ साबित करोगे
समझना अपनों की तरह
अकेले में
मैं सुनने के लिए तैयार हूॅं
न समझाना मुझे
नव स्वघोषित वैज्ञानिकों की तरह
सोशल मीडिया पर
ज्ञान झाड़ते हुए
स्वयं की जिंदगी में
कोई चरित्र नहीं
किसी से कोई संबंध नहीं
रिश्ते नाते केवल क्षणिक
आज तेरा तो कल उसका
ऐसा ज्ञान बाटना नहीं !!!!
बदलो खुद को
दुनिया का तुम हिस्से हो
बनाओं खुद को
जिसके तुम किस्से हो
न छेड़ उन चीजों को
जो दूसरों के हैं
गलत दृष्टि से !!!!!
0 टिप्पणियाँ