तुम चाहो तो बता देना

तुम चाहो तो बता देना
कितना प्यार है जता देना

माना कुछ गलतियाॅ॑ होगी
अपना समझ के भूला देना

हाॅ॑ बहुत धूप है सफ़र में
जुल्फों के साए में छुपा देना

ये मेरा दिल तो पागल है
खुद को तुम समझा देना

मैं चाहता हूॅ॑ तुम्हें शिद्दत से
ये जमाने को बता देना
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ