सारा जमाना मतलब से बचते हुए दिखते हैं

वो मोहक मुस्कान कम ही दिखते हैं
सिर्फ सेल्फी पोज में ही अब दिखते हैं

बनावटी की दुनिया में रिश्ते नहीं टिकते
हॅ॑सते हैं जरूर मगर नीरस सा दिखते हैं

चलो ! कुछ अवसर है मेकअप हो जाय
इसके बिना आधुनिक कहाॅ॑ अब दिखते हैं

सच कहने के लिए ज़िगर चाहिए "राज"
सारा जमाना मतलब में बचते हुए दिखते हैं
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ