यूं किसी की बातों से डरा ना करो

यूं किसी की बातों से ना डरा करो
मुसीबत कुछ भी हो सामना करो

बदलेगी किस्मत जरूर मेरे दोस्तों
बाजुओं से आंधियों को डराया करो

वाकिफ नहीं जमाना तेरे इरादों से
वक्त वक्त पे आसमां को झुकाया करो

जंक पड़ जाते हैं यूं ही पड़े लोहे पे
कमजोरी आ ना जाय धार तेज किया करो
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ