Definition of Justice Poem - meregeet
आपके न्याय की परिभाषा
समझ नहीं पाए
आपके न्याय की आवाजों में
जो भाषा है,समझ नहीं पाए
क्योंकि आपकी
मोमबत्ती की रौशनी
सियासत की रौशनी है
जो सेलेक्टिव होकर जलती है
जिसके जलने से
आपका चेहरा चमकता है
जहाॅ॑..
हर पीड़ित का दिल जलता है
सम्मान जलता है
जिसकी परवाह नहीं
तुम जैसे लोगों से
मुझे आस नहीं !!!
Definition of Justice Poem - meregeet
मोमबत्ती जली
न्याय के लिए
ढूंढने के लिए
प्रतिकात्मक विरोध
शांति के लिए
लेकिन मोमबत्ती नहीं जली
हरेक के लिए
जली
उन एजेंडा धारियों के समर्थन के लिए
जो अपने पराएं का
अंतर बखूबी जानते हैं !!!!
मोमबत्ती भी पहचान लेती है
किसके लिए जलना है
बुझना है
जो व्यवस्था को
अपने हिसाब से
चलाना है
उसी के लिए जलना है
वाह ! मोमबत्ती !!!!
प्रतिकात्मक सन्देश
एक मोमबत्ती का
एक खास वर्ग
जिन्होंने
मोमबत्ती के साथ
हल्ला करना सीख गया है
उसी के लिए
जलना है !!!!
आपके न्याय की परिभाषा
अभी अधूरी है
आपने नहीं देखा
आतंक का धर्म
जब भी पूछा
समझा दिए
जैसे लगा दिल बहला दिए !!!!
जब प्रबुद्ध व्यक्ति का एफआईआर
दर्ज़ होते ही
सुनवाई शुरू हो जाती है
सामान्य जनता
तारीख पे तारीख से
मर जाती है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 मोमबत्ती के तले में
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ