कुछ शब्दों को तो
शब्द की गहराई में ना जा
उनके इरादे बाद में
दिखाई देंगे
जो तुम्हें धीरे धीरे
परिवर्तित कर रहे हैं
अपने इरादों में
तेरी सोच को
तेरे ख्यालों को
अपने अनुकूल
तुम्हें बना रहे हैं
कुछ सच्चाई
तुम्हें बता रहे हैं
ताकि,,,
तुम्हें भरोसा हो
उनके इरादे सफल हो
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ