If you Write Words then it's a Poem
शब्द लिखते हो तो पढ़ना भी सीखों
सुनना जानते हो तो सुनाना भी सीखों
लिखते हो बड़े बड़े लफ़्ज़ों में अच्छी बातें
दूसरो को बताने से पहले खुद मानना भी सीखों
बहकाने, फुसलाने में अब माहिर है दुनिया
सियासत है तो सियासत करना भी सीखों
लड़ नहीं पाते सच्चाई अब के इस दौर में
झूठ का पर्दा डालते हैं तो पर्दा उठाना भी साखों !!!!
If you Write Words then it's a Poem
जो मानते भी नहीं
वो हमें सुधारने आ गए
जो चाहते भी नहीं
वो प्यार करने आ गए
उसकी सियासत भी देखो यारो
जिसकी जरूरत नहीं
वो हमें बताने, सिखाने आ गए !!!!
गैर जरुरी सलाह
गैर जरुरी अपवाह
सियासत अच्छी है
हमारी खुशी उसकी आह !!!!
उसने जब भी सलाह दी
एक साथ में आह दी
थकाना जिसका मकसद था
कसकर जकड़ा और बाह दी !!!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 तहे दिल से मुबारक
---राजकपूर राजपूत''राज''
1 टिप्पणियाँ
बहुत ही सुन्दर
जवाब देंहटाएं