करोना काल है याद रखना

करोना काल है याद रखना
ये दो गज दूरी याद रखना

हम तुम कल भी मिल जाएंगे
जीवन है अनमोल याद रखना

कितनी भी जल्दबाजी हो मगर
सेनेटाइजर और मास्क याद रखना

माना ठहर गया है वक्त अभी
ये वक्त गुजर जायेगा याद रखना
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ