सुनता कहां है वो

अब सुनता कहाॅ॑ है वो
जवाब देता कहाॅ॑ है वो

रिश्तों में तल्खियां बहुत है
समझता कहाॅ॑ है वो

लिखें कई लफ्ज़ इश्क के
मगर पढ़ता कहाॅ॑ है वो

प्रश्न बनी सारी दुनिया
उत्तर देता कहाॅ॑ है वो
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ