साबित करते हैं अब लोग यहाॅ॑

साबित करते हैं अब लोग यहाॅ॑
बेमानी को ईमान में अब लोग यहाॅ॑

झूठ के सहारे सच पे पर्दा डालेंगे
इस काम में माहिर हैं अब लोग यहाॅ॑

गलती किसकी समझ ना पाया
अफवाहें फैलाते हैं अब लोग यहाॅ॑

फुर्सत नहीं मिली गरीबी मिटाने से
जो तुमको समझते अब लोग यहाॅ॑

साबित करना था उसको हर हाल में
भले ही गिर जाते हैं अब लोग यहाॅ॑

अपनी कटुता, अपनी सुविधा की बातें
तर्क देके बन जाते हैं विद्वान अब लोग यहाॅ॑
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ