वासनाओं में भी

वासनाओं में भी
प्रेम होना चाहिए
आदमी को पूर्ती का
अहसास होना चाहिए
दिमाग के साथ साथ
जरुरी है जज्बातों का 
सलाम होना चाहिए
संभल जाएगी इंसानियत
दिलों में प्यार होना चाहिए
जमाने बदले लाख मगर
आदमी को आदमी होना चाहिए
---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ