मेरी जिंदगी की कीमत तुम्हीं से है

मेरे हाथों में तेरा हाथ रहे
जब तक जिंदगी साथ रहे

तनहा सफ़र कभी कटते नहीं
मेरे ख्वाबों में सदा तू साथ रहे

जिंदगी की कीमत तुम्हीं से है
मेरे हाथों में सदा तेरा हाथ रहे

मैं गिरकर संभल जाऊंगा"राज"
तेरी बांहों का सहारा साथ रहे
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ