एक ना एक दिन

एक ना एक दिन 


बेशक तुम मुझसे दूर हो
मुझे कोई ग़म नहीं है

मेरी हर तलाश में शामिल हो
मेरे इरादे अभी कम नहीं है

दिल टूटा है जरूर मगर
मेरी आंखें अभी नम नहीं है

बीच राह तुम चले जाओगे
लेकिन तुझे भूलेंगे हम नहीं है 

एक ना एक दिन तुम मिल जाओगे
मेरे दिल में प्यार कम नहीं है

तुम्हारा दिल तोड़ने की आदत है
हमारे दिल में तेरे लिए प्यार कम नहीं है 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ