मेरी शिकायत भी मोहब्बत थी

मेरी शिकायत भी मोहब्बत थी
जो मेरे दिल की बात थी

जिसे तुम समझ नहीं रहे थे
या फिर जिसे मैं कभी
समझा नहीं पाया था अभी

जिससे उम्मीद होती है
उसी से शिकायत होती है

जिसे तुम समझ नहीं पाए
जो मुझे तुमसे उम्मीद नहीं थी

और मैं सच कहता हूॅ॑ -
मेरी शिकायत भी मोहब्बत थी
जिसे तुम नफ़रत मान बैठे
मेरी शिकायत भी मोहब्बत थी

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ