अनुपात में बोली जाती है

अनुपात में बोली जाती है
तर्को से पुष्टि की जाती है

माना लोग अब समझदार है
चुपके से गोली दागी जाती है

किसी का विश्वास या श्रद्धा
विवादों में त्रुटि की जाती है

जो दूर भविष्य देख रहा है
वर्तमान को टोली जाती है

प्रभाव उसी का पड़ रहा है
विवादों की भाषा बोली जाती है

किस पर भरोसा करें राज़
सबकी चाल डोली जाती है
---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ