मुझसे लड़ना है तो बेशक लड़ ले I Must Fight Poem

I Must Fight Poem 

मुझसे लड़ना है तो बेशक लड़ ले
अपनी कुछ बातों पे ज़रूर अड़ ले

इजाज़त है आपको रिश्ता चलाएं
कुछ इश्क की बातें मगर पढ़ लें

सर पे छत यूं नहीं मिलती है दोस्तों
बस्ती उजाड़ने से पहले जरूर पढ़ लें


समझदारी आपकी है कैसे साथ रहे
कुछ गलतफहमियों मगर ज़रूर कह लें !!!!


I Must Fight Poem


मुझे लड़ना चाहिए 
उन लोगों से 
जिसने मेरे विश्वासों को चोट पहुंचाई है 
जिसने देखा नहीं 
कभी स्वयं की बुराई है 
और शिक्षित होने के ढोंग में 
तर्कशील होने की आड़ में 
निरंतर मज़ाक उड़ाया है 
जिसके पास न चरित्र न सिद्धांत 
मुझे लड़ना चाहिए 
ताकि उसकी बुराई स्थापित न हो सकें 
कभी भी !!!!!


मुझे लड़ना चाहिए 
तब-तक 
जब-तक 
वो स्वयं पर उंगली न उठा सके 
अपनी गलतियों को सुधार कर 
मुझसे बात न कर सके !!!
---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ