I Must Fight Poem
मुझसे लड़ना है तो बेशक लड़ ले
अपनी कुछ बातों पे ज़रूर अड़ ले
इजाज़त है आपको रिश्ता चलाएं
कुछ इश्क की बातें मगर पढ़ लें
सर पे छत यूं नहीं मिलती है दोस्तों
बस्ती उजाड़ने से पहले जरूर पढ़ लें
समझदारी आपकी है कैसे साथ रहे
कुछ गलतफहमियों मगर ज़रूर कह लें !!!!
I Must Fight Poem
मुझे लड़ना चाहिए
उन लोगों से
जिसने मेरे विश्वासों को चोट पहुंचाई है
जिसने देखा नहीं
कभी स्वयं की बुराई है
और शिक्षित होने के ढोंग में
तर्कशील होने की आड़ में
निरंतर मज़ाक उड़ाया है
जिसके पास न चरित्र न सिद्धांत
मुझे लड़ना चाहिए
ताकि उसकी बुराई स्थापित न हो सकें
कभी भी !!!!!
मुझे लड़ना चाहिए
तब-तक
जब-तक
वो स्वयं पर उंगली न उठा सके
अपनी गलतियों को सुधार कर
मुझसे बात न कर सके !!!
---राजकपूर राजपूत''राज''
1 टिप्पणियाँ
Bahut khub
जवाब देंहटाएं