Khwaab Adhura Poem
वो ख्वाब ही था
जिसके लिए जीता था
वर्ना कब के बिखर जाते
अपनी तन्हाई में
यूं ही टूट जाते
एक उम्मीद थी
जिसके लिए
मेरे कदम चलते गए
अपनी ही धुन में
निरंतर...
अपने सफ़र में !!!
Khwaab Adhura Poem
वे ख्वाब ही थे
जब मैं सोच ही नहीं पाया
जिसके सिवा
कोई दूसरा न भाया
प्रेम से भरा रहा
उसकी झूठी बातों से हरा रहा
लगा जैसे वे ही सबकुछ है
अपनी ही चाहत में
सदा खुश रहा है
जब टूटा दिल तो जाना
हकीकत में
प्रेम बहुत दूर है !!!!
हकीकत से जब सामना होगी
ख्वाब टूटते जाएंगे
रिश्ते छूटते जाएंगे !!!
अब तुम्हारे जीवन में
कोई नहीं आएगा
आएगा तो चला जाएगा
क्योंकि प्यार तुझे मालूम नहीं !!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ