ॲ॑धेरा है दिल मेंं तेरे जाने के बाद
उदास रहता हूॅ॑ तेरे जाने के बाद
दिल ने फिर एक तमन्ना की
प्यासे ही रह गए तेरे जाने के बाद
ग़म नहीं था मुझको ये जमाने का
हैसियत चली गई तेरे जाने के बाद
आज भी जिंदा हूॅ॑ तेरी यादों के सहारे
वर्ना क्या है मेरे पास तेरे जाने के बाद
---राजकपूर राजपूत''राज''
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं