अगर तुम मुझे चाहते हो

अगर तुम मुझे चाहते हो 


अगर तुम मुझे चाहते हो
जिसका मुझे भी अहसास हो

तो मेरी धड़कनें तेज हो जाती
जिस्म से रौशनी निकल जाती

जब तुमसे नज़रें मिल जाती
उस वक्त तुमको पलकों में बिठा लेता

तेरी तस्वीर को सीने में छुपा लेता
जिसकी इबादत मैं उम्र भर करता

तेरे ख्वाबों में जीता और मरता

---राजकपूर राजपूत
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ