तेरा साथ है तो

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
जैसे नीला आसमान और जमीं है
तेरा दर्द ही मेरा जीने की वजह है
जहाॅ॑ भी जाऊॅ॑ मेरी ऑ॑खों में नमी है
जमाने का सितम हॅ॑स के सह लेता हूॅ॑
तेरे नाम में सुकून है मुझे क्या कमी है
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ