बारिश के बाद

बारिश के बाद
हरियाली बढ़ जाती है
पेड़ की फूनगी से
हरी- हरी दूबों तक
शायद ! कुछ धूल जमे थे
धरती और आसमान में
जो साफ हो गए
बारिश के बाद
---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ