कहने को वो अच्छे दिलवाले हैं
सारी दुनिया को समझने वाले हैं
सीने के दर्द को वो पीने वाले हैं
जो खुद की अहमियत देने वाले हैं
एक बोतल पीते ही ना जाने क्यों
दुनिया को भला बुरा कहने वाले हैं
शायद ! सताया हुआ है दुनिया से
या दुनिया को सता के कहने वाले हैं
बातों से लगता है अक्लमंद है बहुत
सेल्फी लेके दुनिया को दिखाने वाले हैं
इल्ज़ाम लगाने की आदत है उसकी
जो सियासत से इरादें छुपाने वाले हैं
- राजकपूर राजपूत'राज'
1 टिप्पणियाँ
वाह वाह अति सुन्दर
जवाब देंहटाएं