जब तुम्हारी नज़रों से मेरी नज़रें मिले थे
दिल के दरिया में कई फूल खिले थे
उस वक्त लगा कि तुम मेरी मंजिल हो
नज़रों से बातें हुई और होंठ सिले थे
हाॅ॑ ,उस पल महसूस हुआ था मुझे
मेरे धड़कनों में तेरे दर्द के गीत हिले थे
अजीब दर्द था तुझे पा लेने का दिल में
ज़माने भर की खुशीयाॅ॑ तेरे चेहरे से मिले थे
हम दोनों की हालात एक जैसी थी यारों
उसकी भी चूड़ियाॅ॑ झूकी नज़रों से हिले थे
____राजकपूर राजपूत '"राज "
1 टिप्पणियाँ
Bahut hi Sundar
जवाब देंहटाएं