Kabhi ka kabhi
कभी कभी
मेरे लिए
कुछ शब्द कह देना
प्रेम से
ताकि
मुझे लगता रहे
तुम मेरे पास हो
कभी कभी
मुझे प्यार कर लेना
ताकि मुझे
तन्हाई ना घेरे
जीवन में
कभी कभी
ऐसी छुवन दे देना
जिससे मेरी जिंदगी
प्रज्वलित रहे
रात के अंधेरों में
मैं ख्वाब सजा सकूॅ॑
तेरी तस्वीर को
सजा सकूॅ॑
कभी कभी
आते रहना
ख्यालों में
ताकि
मैं थक ना जाऊॅ॑
जीवन में
इसलिए निवेदन है
तुम साथ देना
जीवन के
हर मोड़ में
हर पल
हर राह में
मेरे आखरी सफ़र तक !!!
-----राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ