मुझे कुछ ज्यादा नहीं चाहिए

मुझे कुछ ज्यादा नहीं चाहिए
दूसरो का इरादा नहीं चाहिए

बेवजह दौड़ते हैं लोग पीछे-पीछे
मुझे दूसरो का इशारा नहीं चाहिए

कहना है तो साफ साफ कहो
सियासत कुछ ज्यादा नहीं चाहिए

हो जाते फैसला तेरे मेरे बीच का
मौकापरस्त ज्यादा नहीं चाहिए

उम्र गुजर जाएं तेरे मेरे प्यार में
इसके सिवा ज्यादा नहीं चाहिए
-----राजकपूर राजपूत'राज'



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ