तुने क्या जीया what have you lived poem hindi

what have you lived poem hindi 
तुने क्या जीया है
एक कप शराब
बस तो पीया है
और तुम्हारी
सारी शिकायतें
दुनिया से 
निकलने लगी
सीने से..
तुझे क्या दिया है
उसने क्या लिया है
तुझसे
और तुम्हारा
यूॅ॑ कहना
दीवानों की तरह
ना जाने
आदमी हो तुम
किस तरह
जो जमीन पर
पड़े हो- 
भिखमंगो की तरह !!!

what have you lived poem hindi


सहसा बोतलें खाली हो चुके हैं
गिलास में भरकर
कोई मरा हुआ आदमी पी गया
सहसा जी गया
जो अभी तक मृत था
शिकायतें करने लगा
नाराज़गी दिखाई उसने
अपने स्वाभिमान को जगाकर
सबको उठा कर फेंकने की बातें करने लगा
उसकी आंखों सूर्ख लाल
पूर्ण अस्तित्व के साथ
सबको बताया
वो क्या चीज़ है
जिसकी क़ीमत नहीं पहचानते
जबकि सब कुछ वो जानते हैं 
खुद को जीवित मानते हैं
जो नशा उतरने के बाद
भले मर जाएगा !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 ये उदासीनता बताती है 

-----राजकपूर राजपूत "राज"








Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ