मिट्टी का शरीर है पगले एक दिन जलेगा

clay body ghazal in hindi 


ऐसे क्यों बातें करते हो कि तू हमेशा रहेगा
मिट्टी का शरीर है पगले एक दिन जलेगा

आए हो अकेले यहाॅ॑ फिर साथ कौन देगा
तू चला गया तो तेरे पीछे और कोई आयेगा

तलाशों खुद को तुम वक्त के साथ-साथ सदा
तेरे मजबूत इरादें ही हमेशा तेरे साथ रहेगा

सच है जमाने में किसी ने नहीं अपनाया तुझे
हर चेहरे पे मुस्कान सजी है दिल तोड़ जायेगा

ठहर जा जरा जिंदगी तुझे जी भर निहार लूॅ॑
ना उठा बोरियाॅ॑-बिस्तर गिले शिकवे रह जायेगा
 
इतना शिकवा गिला कैसे कर लेते हो 
क्या तू सभी से वफ़ा कर जाएगा

तुम न हो तो भी जिंदगी सम्हल जाएगी
मेरी तरह तू ठोकरें खाकर सम्हल जाएगा !!! 

-----राजकपूर राजपूत "राज"






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ