मेरे सीने में दर्द है कितना ये कह नहीं सकता
ये सच है कि तेरे बगैर मैं जिंदा रह नहीं सकता
कब पहुंचेगा मेरा इश्क़ मंजिल तक पता नहीं
तेरा साथ हो तो मुझे कोई ग़म हो नहीं सकता यकीन मानिए , एतबार करिए मेरे इश्क पे मगर
तेरी तस्वीर है सीने में किसी को दिखा नहीं सकता
कहा गया ना हमसे वो दुश्मन जमाना कह देते हैं
कैसी हालत है मेरी रो नहीं सकता हॅ॑स नहीं सकता
____ राजकपूर राजपूत'"राज'"
1 टिप्पणियाँ
Habit badiya
जवाब देंहटाएं