जब हाथों में आ गया था रूमाल उनका
नजरों तड़पें अब लाओ उसे जिंदगी में तुम
दिल की धड़कन मेरी और जान है उनका
एतबार नहीं जमाने का ये सब व्यापारी है
लूटते हैं सब मेहनत तेरी और पैसा उनका
अवसर है शायद तो उसे याद आ गया इश्क
फुर्सत नहीं जिसे यूॅ॑ ही रखा हूॅ॑ गुलाब उनका
---राजकपूर राजपूत''राज''
---बेमेतरा,, छत्तीसगढ़
0 टिप्पणियाँ