वहां चार लोग बैठे हैं ऑनलाइन होके
वहाॅ॑ चार लोग बैठे हैं ऑन-लाइन होके
दिल की जज्बातों से ऑफ-लाइन होके
छू रहे हैं कुछ फोटो को पहचान करके
जैसे तसल्ली है उसे कोई काम करके
बड़े अच्छे लगते हैं वो लड़के लड़़कियाॅ॑
जो दिखाते हैं एटीट्यूड, स्टाइल मारके
बूझे हुए दीपक में रौशनी है क्या यारों
लाइक करते हैं यूॅ॑ ही सबको टच करके
___ राजकपूर राजपूत
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं