जिंदगी quotes-on-life-literary-life

quotes-on-life-literary-life- हम अक्सर बेहतर जिंदगी की तलाश में भटकते रहते हैं । हमे ऐसा लगता है कि इधर कुछ मिलेगा, उधर कुछ मिलेगा । और बहुत कुछ छोड़ देते हैं । अपने आसपास । जो ज़रूरी थी । जिंदगी के लिए । जिसे नजरअंदाज कर देते हैं । हमें ऐसा लगता कि इससे बेहतर है , वहां ।  बड़ी चीजों को तलाशने लगते हैं । छोटी छोटी चीजों को महसूस नहीं कर पाते हैं । 

पढ़िए इस कविता हिन्दी में 👇👇

quotes-on-life-literary-life

जिंदगी की तलाश में


 हम तलाशते रहे जिंदगी

और तलाश में ही गुम हो गई जिंदगी

गांव की पगडंडी छोड़ आए

और शहर के सड़कों पर चल दिए

जहां अपनी साइड में हम थे

दूसरी साइड में थी जिंदगी

बस इसी उम्मीद में भटकता रहा

आज नहीं तो कल मिल जाएगी जिंदगी

आखिर ये सफर कब तक जारी रहेगा

देखते - देखते मौत के करीब आ गई जिंदगी

ढूंढते तो मिल जाते मन के भीतर ही

एक दीवार एक दरवाजा के बीच थी जिंदगी

quotes-on-life-literary-life


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ