आजकल अच्छी बातें good-things-poetry-hindi.

good-things-poetry-hindi.

 लिखी जाती है 

अच्छी बातें  

पढ़ी जाती है 

अच्छी बातें 

बताई जाती है 

अच्छी बातें 

समझाई जाती है 

अच्छी बातें 

लोगों के चर्चा में 

निकल कर आती है 

अच्छी बातें

जिसके समर्थन में

बजती है तालियॉं 

जिसे सुना जाता है 

ध्यान लगाकर 

किताबों के पन्नों को पलटकर


लेकिन , क्या आप जानते हैं

ये सब ऊपरी है 

असली आदत भीतरी है 

जिसे दिखाया नहीं जाता है 

किसी को

जैसे उपयोग होते हैं

सियासत में

जैसे धोखे मिलते हैं

आजकल मोहब्बत में

मतलब निकालने के लिए

एक हथियार है

आजकल ये सभी

अच्छी बातें !!


अच्छी बातें

फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्स अप पर शोभा देती है

जीवन में तो सियासत की बातें ही

आन्दोलित करते हैं

किसी न किसी पार्टी से जुड़े हुए लोग

नित नए विचार प्रेषित करते हैं

चाहें वो भ्रामक हो

चाहे अफवाह हो

ये सब पार्टी की वफादारी के लिए जरूरी है !!

इन्हें भी पढ़ें 👉 कुछ भी तब अच्छा नहीं लगता 

good-things-poetry-hindi.


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ