मौत कह रही थी

मौत कह रही थी जिंदगी से
बड़ी देर कर दी आते-आते

चलो दिखाओ अपने जेबों को
कुछ लाए हो यहॉं आते-आते

कहें जिंदगी छोड़ आए खुशियॉं सारी 
हॉं मौत तेरे पास आते-आते

किसी को कभी खुश न कर सके
नाराज है लोग तेरे पास आते-आते

जिंदगी की दौड़ से थका हुआ हूॅं
मुझे आराम मिला तेरे पास आते-आते





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ